Was, Were का प्रयोग करना सीखें | Use Of Was and Were In Hindi

0

Use Of Was and Were In Hindi : हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Was, Were का प्रयोग करना सीखाऐगे अगर आप Was, Were का प्रयोग करना नहीं जानते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है इससे पहले वाले पोस्ट में हमने Is, Are, Am का प्रयोग कैसे करना है इसके बारे में जानकारी दिऐ थे अगर आप अभी तक उस पोस्ट को नहीं पढ़े हैं तो आप उस पोस्ट को जरूर पढ़ें 


Use Of Was and Were In Hindi

दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि Was तथा Were यह एक सहायक क्रिया यानि कि Helping Verb है इन दोनों का हिन्दी अर्थ भी एक ही होता है लेकिन कुछ नियम है जिसके कारण किसी वाक्य में आपको Was देखने को मिलेगा तो किसी वाक्य में Were आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी नियम के बारे में जानकारी देगें दोस्तों यह नियम जानना आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है नहीं तो आपको हमेशा कन्फ्यूज होना पड़ेगा 


इसे भी पढ़े :- 


Present Tense के नियम ,प्रकार एवं उदाहरण

Past Tense के नियम, प्रकार एवं उदाहरण

Pronoun परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण



ऐसे भी अगर आप चाहते हैं कि हम अच्छे से अंग्रेजी पढ़ लिख सकें तो इस ऐसे ऐसे बहुत सारे वड्स है जिसके बारे में आपको जानकारी होना बहुत ज्यादा जरूरी है अगर आप Was  तथा Were के प्रयोग नहीं जानेगे तो यह शब्द आपको बहुत ज्यादा परेशान भी करने वाला है क्योंकि आपको तो मालूम ही होगा कि पानी वाला जहाज में एक छोटी सी छेद उस जहाज को बर्बाद कर सकता है यह भी एक छोटी सी शब्द है जोकि आपको अंग्रेजी सीखने में परेशानी उत्पन्न कर सकता है इसलिए ऐसे छोटे शब्दों के बारे में विस्तार से जानना बहुत ज्यादा जरूरी है


Was, Were का प्रयोग और हिंदी मीनिंग सीखें | Use and Meaning Of Was and Were In Hindi


आपको जैसा कि हमने ऊपर ही बता दिया कि Was, Were का हिन्दी अर्थ Same होता है Was, Were का हिन्दी अर्थ था, थी, थे, थें होता है आपके जानकारी के लिए एक बात और बता दूँ कि जब हम किसी व्यक्ति , वस्तुवस्तु या स्थान के बारे में पुरानी अवस्थाओं के बारे में जानकारी देनी होती है तब हम Was, We're का प्रयोग करते हैं जैसे मैं गरीब था, राम मामा के यहाँ गया था, सोहन चोरी करता था, ये सभी वाक्य किसी व्यक्ति या वस्तु के पुरानी अवस्था के बारे में बता रहा है 


जैसे मैने मोहन से पुछा कि तुम कल स्कूल क्यों नहीं आया था तो मोहन ने जवाब दिया कि सर हम कल बिमार थे तो राम यहाँ पर Past के बात कर रहे हैं मतलब कि वह कल बिमार था लेकिन आज बिलकुल ठीक है जब आप ऐसे वाक्य को ध्यान से देखेगें समझगे तो आपको उसके पुरानी अवस्था के बारे में पता चलेगा 


आप इसको ऐसे याद रख सकते हैं जिस वाक्य के अन्त में था, थी, थे, थें लगा रहे तब हम Subject के अनुसार Was, Were का प्रयोग करते हैं दोस्तों यह दोनों वड्स का हिन्दी मतलब एक ही होता है जिसके कारण बहुत ज्यादा लोग कन्फ्यूज रहता है कि कब हमें Was का प्रयोग करना चाहिए और कब Were का प्रयोग करना चाहिए इसके लिए आपको एक छोटा सा नियम याद रखना है 


  • I, He, She, It, Singular Noun के साथ हमेशा Was का प्रयोग होता है


  •  We, You, They, Plural Noun के साथ हमेशा Were का प्रयोग होता है


नीचे दिए गए टेबल को ध्यान से देखें और समझने का प्रयास करें 


Person

Singular

Plural

1st Person

I was rich.

मैं अमीर था

We were rich.

हम अमीर थें.

2nd Person

You were rich.

तुम अमीर थे.

You were rich.

तुम लोग अमीर थे.

3rd Person

He / She / It / Radha was rich.

वह / राधा अमीर था/थी.

They were poor.

वे अमीर थें.



इसको आप ऐसे भी याद रख सकते हैं मै ( I ) जो है वह First Person है और Singular Number है इसलिए इसमें Was का प्रयोग किया जाता है 


  • He, She, it जो है वह Third Person Singular Number है इसलिए इसमें भी Was का प्रयोग किया जाता  है


  • We जो है First Person है लेकिन यह Plural Number है इसलिए इसमें were का प्रयोग होता है


  • You Second Person है ये Singular Number भी है और Plural Number भी है इसलिए इसमें हमेशा Were का प्रयोग होता है


Was, Were: Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)


इसे भी पढ़े :-


Epic का हिन्दी मतलब क्या होता है? 

Sweet dreams का हिन्दी मतलब क्या होता है?


अगर किसी हिन्दी वाक्य के अंत में था, थी, थे लगा रहे तो ऐसे वाक्य को हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए सबसे पहले कर्ता (Subject) लिखते हैं फिर सहायक क्रिया was / We're Subject के अनुसार लगाया जाता है इसके बाद Complement लगाया जाता है ऐसे वाक्य बनाने के लिए सूत्र नीचे दिया गया है आप नीचे दिए गए सूत्र को याद रखें


Subject + Was / We're + Complement


मैं अमीर था। - I was rich.

तुम गरीब थे। - You were poor.

मैं खुश था। - I was happy.

वह पागल था। - He was mad.


Was, Were: Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)


आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि नकारात्मक वाक्य वह होता है जिस हिन्दी वाक्य में "नहीं " लगा होता है वह नकारात्मक वाक्य होता है जैसे - मै पागल नहीं था, मै अमीर नही था, मै चोरी नहीं करता था इत्यादि ये सभी नकारात्मक वाक्य है ऐसे वाक्य का हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए सबसे पहले कर्ता (Subject) लिखा जाता है इसके बाद Subject के अनुसार सहायक क्रिया Was/We're लगाया जाता है इसके बाद Not लगाया जाता है फिर Complement में लगाया जाता है Negative Sentences का सूत्र नीचे दिया गया है इस सूत्र को आप याद रखें


Subject + Was / We're + Not + Complement


तुम खुश नही थे। - You were not happy.

वे गरीब नहीं थे। - They were not poor.

वे अछे लड़के नहीं थे। - They were not good boys.

मैं दुखी नहीं था। -     I was not sad.


निष्कर्ष :


दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने Was, Were का प्रयोग करना सीखें मै उम्मीद करता हूँ  कि आपको Use Of Was and Were In Hindi की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें


इसे भी पढ़े :-


छोटी उ की मात्रा वाले शब्द

बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द

ह्रस्व स्वर किसे कहते हैं?

स्वर वर्ण किसे कहते हैं?

वर्ण किसे कहते हैं?



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top