सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Was, Were का प्रयोग करना सीखें | Use Of Was and Were In Hindi

Use Of Was and Were In Hindi : हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Was, Were का प्रयोग करना सीखाऐगे अगर आप Was, Were का प्रयोग करना नहीं जानते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है इससे पहले वाले पोस्ट में हमने Is, Are, Am का प्रयोग कैसे करना है इसके बारे में जानकारी दिऐ थे अगर आप अभी तक उस पोस्ट को नहीं पढ़े हैं तो आप उस पोस्ट को जरूर पढ़ें 


Use Of Was and Were In Hindi

दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि Was तथा Were यह एक सहायक क्रिया यानि कि Helping Verb है इन दोनों का हिन्दी अर्थ भी एक ही होता है लेकिन कुछ नियम है जिसके कारण किसी वाक्य में आपको Was देखने को मिलेगा तो किसी वाक्य में Were आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी नियम के बारे में जानकारी देगें दोस्तों यह नियम जानना आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है नहीं तो आपको हमेशा कन्फ्यूज होना पड़ेगा 


इसे भी पढ़े :- 


Present Tense के नियम ,प्रकार एवं उदाहरण

Past Tense के नियम, प्रकार एवं उदाहरण

Pronoun परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण



ऐसे भी अगर आप चाहते हैं कि हम अच्छे से अंग्रेजी पढ़ लिख सकें तो इस ऐसे ऐसे बहुत सारे वड्स है जिसके बारे में आपको जानकारी होना बहुत ज्यादा जरूरी है अगर आप Was  तथा Were के प्रयोग नहीं जानेगे तो यह शब्द आपको बहुत ज्यादा परेशान भी करने वाला है क्योंकि आपको तो मालूम ही होगा कि पानी वाला जहाज में एक छोटी सी छेद उस जहाज को बर्बाद कर सकता है यह भी एक छोटी सी शब्द है जोकि आपको अंग्रेजी सीखने में परेशानी उत्पन्न कर सकता है इसलिए ऐसे छोटे शब्दों के बारे में विस्तार से जानना बहुत ज्यादा जरूरी है


Was, Were का प्रयोग और हिंदी मीनिंग सीखें | Use and Meaning Of Was and Were In Hindi


आपको जैसा कि हमने ऊपर ही बता दिया कि Was, Were का हिन्दी अर्थ Same होता है Was, Were का हिन्दी अर्थ था, थी, थे, थें होता है आपके जानकारी के लिए एक बात और बता दूँ कि जब हम किसी व्यक्ति , वस्तुवस्तु या स्थान के बारे में पुरानी अवस्थाओं के बारे में जानकारी देनी होती है तब हम Was, We're का प्रयोग करते हैं जैसे मैं गरीब था, राम मामा के यहाँ गया था, सोहन चोरी करता था, ये सभी वाक्य किसी व्यक्ति या वस्तु के पुरानी अवस्था के बारे में बता रहा है 


जैसे मैने मोहन से पुछा कि तुम कल स्कूल क्यों नहीं आया था तो मोहन ने जवाब दिया कि सर हम कल बिमार थे तो राम यहाँ पर Past के बात कर रहे हैं मतलब कि वह कल बिमार था लेकिन आज बिलकुल ठीक है जब आप ऐसे वाक्य को ध्यान से देखेगें समझगे तो आपको उसके पुरानी अवस्था के बारे में पता चलेगा 


आप इसको ऐसे याद रख सकते हैं जिस वाक्य के अन्त में था, थी, थे, थें लगा रहे तब हम Subject के अनुसार Was, Were का प्रयोग करते हैं दोस्तों यह दोनों वड्स का हिन्दी मतलब एक ही होता है जिसके कारण बहुत ज्यादा लोग कन्फ्यूज रहता है कि कब हमें Was का प्रयोग करना चाहिए और कब Were का प्रयोग करना चाहिए इसके लिए आपको एक छोटा सा नियम याद रखना है 


  • I, He, She, It, Singular Noun के साथ हमेशा Was का प्रयोग होता है


  •  We, You, They, Plural Noun के साथ हमेशा Were का प्रयोग होता है


नीचे दिए गए टेबल को ध्यान से देखें और समझने का प्रयास करें 


Person

Singular

Plural

1st Person

I was rich.

मैं अमीर था

We were rich.

हम अमीर थें.

2nd Person

You were rich.

तुम अमीर थे.

You were rich.

तुम लोग अमीर थे.

3rd Person

He / She / It / Radha was rich.

वह / राधा अमीर था/थी.

They were poor.

वे अमीर थें.



इसको आप ऐसे भी याद रख सकते हैं मै ( I ) जो है वह First Person है और Singular Number है इसलिए इसमें Was का प्रयोग किया जाता है 


  • He, She, it जो है वह Third Person Singular Number है इसलिए इसमें भी Was का प्रयोग किया जाता  है


  • We जो है First Person है लेकिन यह Plural Number है इसलिए इसमें were का प्रयोग होता है


  • You Second Person है ये Singular Number भी है और Plural Number भी है इसलिए इसमें हमेशा Were का प्रयोग होता है


Was, Were: Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)


इसे भी पढ़े :-


Epic का हिन्दी मतलब क्या होता है? 

Sweet dreams का हिन्दी मतलब क्या होता है?


अगर किसी हिन्दी वाक्य के अंत में था, थी, थे लगा रहे तो ऐसे वाक्य को हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए सबसे पहले कर्ता (Subject) लिखते हैं फिर सहायक क्रिया was / We're Subject के अनुसार लगाया जाता है इसके बाद Complement लगाया जाता है ऐसे वाक्य बनाने के लिए सूत्र नीचे दिया गया है आप नीचे दिए गए सूत्र को याद रखें


Subject + Was / We're + Complement


मैं अमीर था। - I was rich.

तुम गरीब थे। - You were poor.

मैं खुश था। - I was happy.

वह पागल था। - He was mad.


Was, Were: Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)


आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि नकारात्मक वाक्य वह होता है जिस हिन्दी वाक्य में "नहीं " लगा होता है वह नकारात्मक वाक्य होता है जैसे - मै पागल नहीं था, मै अमीर नही था, मै चोरी नहीं करता था इत्यादि ये सभी नकारात्मक वाक्य है ऐसे वाक्य का हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए सबसे पहले कर्ता (Subject) लिखा जाता है इसके बाद Subject के अनुसार सहायक क्रिया Was/We're लगाया जाता है इसके बाद Not लगाया जाता है फिर Complement में लगाया जाता है Negative Sentences का सूत्र नीचे दिया गया है इस सूत्र को आप याद रखें


Subject + Was / We're + Not + Complement


तुम खुश नही थे। - You were not happy.

वे गरीब नहीं थे। - They were not poor.

वे अछे लड़के नहीं थे। - They were not good boys.

मैं दुखी नहीं था। -     I was not sad.


निष्कर्ष :


दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने Was, Were का प्रयोग करना सीखें मै उम्मीद करता हूँ  कि आपको Use Of Was and Were In Hindi की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें


इसे भी पढ़े :-


छोटी उ की मात्रा वाले शब्द

बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द

ह्रस्व स्वर किसे कहते हैं?

स्वर वर्ण किसे कहते हैं?

वर्ण किसे कहते हैं?



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

501 + इ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य | Chhoti ee Ki Matra Ke Shabd Worksheet & Picture

  दोस्तों क्या आप भी गूगल पर Chhoti ee ki Matra Wale Shabd ,छोटी इ की मात्रा वाले 20 शब्द,  छोटी इ की मात्रा वाले शब्द 50 ,छोटी इ की मात्रा वाले 30 शब्द ,छोटी इ की मात्रा वाले शब्द pdf ,इ की मात्रा वाले दो अक्षर के शब्द ,इ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित ,इ की मात्रा वाले दो अक्षर के शब्द ,छोटी इ की मात्रा वाले वाक्य , chhoti ee ki matra wale shabd with picture ,chhoti ee ki matra wale shabd worksheet कुछ इस प्रकार के सवालों का जवाब ढुढते है अगर हाँ तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट में आपको इससे संबंधित वो सबकुछ मिलने वाला है जिसका आपको तलाश है मै उम्मीद करता हूँ कि आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कोई दुसरा पोस्ट पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगा  खासकर छोटी कक्षाओं के बच्चों को Chhoti ee ki Matra Wale Shabd , इ की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्यों की आवश्यकता होती है अगर आप एक टीचर्स है और आप LKG, UKG, First और Second के विद्यार्थियों  को पढ़ाते है तो ऐसे में यह पोस्ट आपके लिए है अगर आप एक पैरेंट्स है और आपके बच्चे LKG, UKG, First और Second में पढ़ते हैं तो ऐसे में यह पोस्ट आपके लिए क

401 + उ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य | Chhota U Ki Matra Wale Shabd Worksheet & Picture

  दोस्तों क्या आप भी गूगल पर chhota u ki matra wale shabd, छोटे उ की मात्रा वाले 10 शब्द ,छोटे उ की मात्रा के वाक्य ,उ की मात्रा वाले नाम ,छोटी उ की मात्रा ,उ की मात्रा वाले वाक्य Worksheet ,उ की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित , chota u ki matra wale vakya कुछ इस तरह के सवालों को ढूंढ रहे हैं अगर हाँ तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होने वाले है दोस्तों आज के समय में ज्यादातर स्टूडेंट किसी प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे होते हैं आपको तो मालूम ही होगा कि आज के समय में सभी पैरेंट्स चाहते हैं उसके बच्चे अंग्रेजी में सभी विषय को पढ़े और होता भी यही है ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में अंग्रेजी मिडियम में पढ़ाया जाता है जिसके कारण बच्चे हिन्दी भाषा से दुर होते जा रहे हैं अंग्रेजी मिडियम में पढ़ना कोई बुरी बात नहीं है बुरी बात यह है कि अपने राष्ट्रीय भाषा को ना सीखना  ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट है जिन्हें हिन्दी भाषा से लगाव है वे आज भी अक्सर गूगल पर मात्रा वाले शब्द ढुढते है एक बात और आज के स्टूडेंट ऑनलाइन पढ़ाई करना ज्यादा पसंद करते हैं अगर आप भी उन्हीं स्टूडेंट में से एक है तो आज का यह प

ऐ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य | Ai Ki Matra Wale Shabd Worksheet & Picture

  दोस्तों क्या आप भी गूगल पर ai ki matra wale shabd, ऐ की मात्रा वाले चार अक्षर वाले शब्द,ऐ की मात्रा के वाक्य,ऐ की मात्रा वाले शब्द 10,ऐ की मात्रा वाले शब्द 200,ए की मात्रा वाले शब्द चित्र सहित,ai ki matra wale shabd with pictures,ai ki matra wale shabd worksheet कुछ इस प्रकार के सवालों का जवाब ढुढते है अगर हाँ तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट में आपको इससे संबंधित वो सबकुछ मिलने वाला है जिसका आपको तलाश है मै उम्मीद करता हूँ कि आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कोई दुसरा पोस्ट पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगा  खासकर छोटी कक्षाओं के बच्चों को ai ki matra wale shabd , ऐ मात्रा के शब्द व वाक्यों की आवश्यकता होती है अगर आप एक टीचर्स है और आप LKG, UKG, First और Second के विद्यार्थियों  को पढ़ाते है तो ऐसे में यह पोस्ट आपके लिए है अगर आप एक पैरेंट्स है और आपके बच्चे LKG, UKG, First और Second में पढ़ते हैं तो ऐसे में यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है हिन्दी व्याकरण से संबंधित आर्टिकल पढ़े :- वर्ण किसे कहते हैं?   स्वर वर्ण किसे कहते हैं?   दीर्घ स्वर किसे कहते हैं? ह्स्व स्व

301+ आ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य | Aa Ki Matra Wale Shabd Worksheet & Picture

अगर आप भी गूगल पर ऐसे सवालों को ढुढ़ रहे हैं जैसे - Aa ki matra wale shabd , आ की मात्रा वाले शब्द २०,आ की मात्रा के शब्द चित्र सहित, आ की मात्रा के शब्द तीन अक्षर वाले, आ की मात्रा वाले शब्द PDF, आ की मात्रा के शब्द इन हिंदी वर्कशीट्स, आ की मात्रा वाले 4 शब्द, आ की मात्रा वाले वाक्य तो आज की इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े  नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सभी मै आशा करता हूँ कि आप सभी अच्छे होगें दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए aa ki matra wale shabd की जानकारी देने वाले है अगर आप आ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य की जानकारी चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर एक टीचर्स है या फिर एक पैरेंट्स है तो ऐसे में aa ki matra wale shabd की जानकारी आपको जरूर होना चाहिए ताकि आप अपने बच्चों को हिन्दी भाषा के बारे में अच्छी जानकारी दे सकें आपको याद होगा कि जब आप छोटी क्लास में पढ़ाई करते थे तो आपको आपके टीचर्स ने होमवर्क में आ से 10 शब्द लिखकर ले आना ऐसा जरूर कहता होगा या फिर ये कहता होगा कि आ की मात्रा वाले वाक्य लिखकर लेते आना  आपको एक बात बता दूँ कि बचपन में हमें कोई भी श

स्वर वर्ण किसे कहते हैं? (परिभाषा,भेद और उदाहरण) | Swar Varn Kise Kahate Hain

क्या आप भी स्वर वर्ण किसे कहते हैं ( swar varn kise kahate hain) ये जानना चाहते हैं अगर आपका जवाब हाँ है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज की इस पोस्ट में आप स्वर किसे कहते हैं इसके कितने प्रकार हैं?, स्वर किसे कहते हैं उदाहरण सहित, अ, इ, उ, ऋ कौन से स्वर हैं?, स्वर की मात्राएँ, इन सभी सवालों का जवाब पुरी विस्तार से जानने वाले है  आपको एक बात बता दूँ कि हिन्दी व्याकरण में वर्ण को पढ़ने के बाद स्वर वर्ण को जानना बहुत आवश्यक हो जाता है क्योंकि बिना स्वर वर्ण के बिना सम्पूर्ण व्याकरण की कल्पना करना निरर्थक हो जाता है आपको एक बात और बता दूँ कि बहुत सारे इंटरव्यू में और एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न पुछे जाते हैं अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या किसी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है  इससे संबंधित जब सवाल पुछे जाते हैं तो बहुत सारे स्टूडेंट उलझ जाते हैं और इससे संबंधित सवालों का जवाब देना स्टूडेंट के लिए मुश्किल हो जाता है इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको स्वर वर्ण से संबंधित पुरी जानकारी सरल भा