Is, Am और Are का प्रयोग करना सीखें | Use Of Is, Am And Are In Hindi

0

Use Of Is, Am And Are In Hindi : हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Is, Am और Are का प्रयोग करना सीखाऐगे अगर आप  Is, Am और Are का प्रयोग करना नहीं जानते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है ऐसे तो बहुत सारे लोगों को Is, Am और Are का प्रयोग करना आता होगा लेकिन आज भी बहुत सारे लोग है जिन्हें इसका प्रयोग करना नहीं आता है जिसके कारण वह गूगल पर ऐसे सवालों को सर्च करते हैं अगर आप भी उनमें से एक है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है इसे ध्यान से जरूर पढ़ें 

Use Of Is, Am And Are In Hindi

दोस्तों आज के समय में हर कोई इंग्लिश सीखना चाहते हैं लेकिन इंग्लिश बोलने के लिए और इंग्लिश सीखने के लिए हमें शुरू से मेहनत करना होगा जिसमें आपको Is, Am और Are का प्रयोग  करना भी आना चाहिए इसके अलावा भी बहुत सारे चीज आपको सीखना होगा तभी जाकर आप अच्छे से इंग्लिश लिख सकते हैं इंग्लिश बोल सकते हैं और इंग्लिश पढ़ सकते हैं दोस्तों शुरुआत में आपको कुछ समझ में नहीं आऐगा कहाँ शुरू करे क्या पढ़े इंग्लिश सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है English Word को याद करना जितना हो सकें उतना English Word आप याद करें उसका प्रयोग करना सीखें 


दोस्तों Is, Am और Are यह सीखना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है यह तीनों कभी भी आपका पीछे नहीं छोड़ने वाला है इसलिए आज की इस पोस्ट में आप इसका प्रयोग करना जरूर सीखें यह तीनों शब्द बार बार यूज होता है और साधारण बोल चाल में भी इसका उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है ऐसे तो आप इन तीनों शब्दों का हिन्दी मिटिंग जानते ही होगें अगर आप नहीं जानते हैं तो नीचे हमने Is, Am और Are का हिन्दी क्या होता है इसके बारे में भी जानकारी दिऐ है


इसे भी पढ़े :- 


Present Tense के नियम ,प्रकार एवं उदाहरण

Past Tense के नियम, प्रकार एवं उदाहरण

Pronoun परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण


Is, Am और Are का प्रयोग | Use Of Is, Am And Are In Hindi


नीचे इन तीनों का हिन्दी में मतलब दिया गया है इसके अलावा इसका उपयोग कब और कहाँ किया जाता है इसके बारे में भी जानकारी दिया गया है दोस्तों आपको बता दूँ कि Is, Am और Are ये तीनो सहायक क्रिया है इसके अलावा भी बहुत सारे सहायक क्रिया है जिसके बारे में हम बाद में बात करेंगे आइये सबसे पहले हम आपको Is का प्रयोग करना सीखाते है 


Is का प्रयोग करना सीखें | Use Of Is in Hindi


सबसे पहले हम आपको Is का हिन्दी मतलब बता देते हैं  Is का हिन्दी मतलब "है " होता है इज का प्रयोग साधारणतः Present Imperfect अर्थात Present Continues में Subject Third Person Singular Number रहने पर होता है जैसे - वह एक किताब पढ़ रहा है - He is reading a book. लेकिन वर्तमान काल में कुछ ऐसे वाक्य होतें है जो सहायक क्रिया Is के सहयोग से बनता है अर्थात जिस वाक्य में मुख्य क्रिया नहीं हो दोस्तों में आपको बता दूँ कि Is का प्रयोग किसके साथ होता है देखिए Is का प्रयोग He, She, it, There, के साथ होता है इसके अलावा अगर कर्ता के रूप में Singular Noun हो तो आप सहायक क्रिया के रूप में Is का प्रयोग कर सकते हैं नीचे कुछ वाक्य दिया गया है जैसे - 



  1. एकता में बल है  - Union is Strenght. 
  2. वह पेटू है - He is gluton. 
  3. मकान में आग लगी है - The house is on fire. 
  4. वह आपका क्या लगता है? - What is he to you? 
  5. एक लड़का है - There is a boy. 
  6. नदी में पानी है - There is water in the river. 



Am का प्रयोग करना सीखें | Use Of Am in Hindi 


सबसे पहले तो हम आपको Am का हिन्दी मतलब बता देते हैं Am का हिन्दी मतलब " हूँ " आपके जानकारी के लिए बता देते हैं Am का प्रयोग Present Imperfect अर्थात Present Continues में Subject First Person Singular Number I के रहने पर होता है



  1. मै तुम्हारा लंगोटिया यार हूँ - I am your chum. 
  2. मै तुम्हारा भाई हूँ - I am your brother. 
  3. मै उलझन में हूँ -  I am in a fix. 
  4. आज मैं बहुत खुश हूँ - I am very happy today. 
  5. मै बिलकुल ठीक हूँ - I am quite well. 


इसे भी पढ़े :-


Epic का हिन्दी मतलब क्या होता है? 

Sweet dreams का हिन्दी मतलब क्या होता है?


Are का प्रयोग करना सीखें | Use Of Are in Hindi


सबसे पहले तो हम आपको Are का हिन्दी मतलब बता देते हैं Are का हिन्दी मतलब " हैं " Are का प्रयोग Present Imperfect के साथ वाक्य में Subject के बाद किया जाता है लेकिन कभी कभी Present Tense के दुसरे तरह के वाक्य में भी Are का प्रयोग होता है सीधे शब्दों में मै आपको बता दूँ कि  We ,You ,They, Plural Noun अगर Subject के रूप में हो तो आप Are का प्रयोग कर सकते हैं


  1. घर में बच्चे हैं - There are children in the house. 
  2. तुम गरीब हो। - You are poor.
  3. वे बुद्धिमान हैं। - They are intelligent.
  4. तुम बहादुर हो। - You are brave.
  5. लड़के खुबसूरत हैं। - Boys are beautiful.
  6. हम गलत हैं। - We are wrong.


निष्कर्ष :


दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने  Is, Am और Are का प्रयोग करना सीखें मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Use Of Is, Am And Are In Hindi की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें


इसे भी पढ़े :-


छोटी उ की मात्रा वाले शब्द

बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द

ह्रस्व स्वर किसे कहते हैं?

स्वर वर्ण किसे कहते हैं?

वर्ण किसे कहते हैं?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top